शिक्षण-प्रशिक्षण
हिन्दीज्ञान हिन्दी शिक्षण को ज्ञानवर्द्धक और रोचक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम मानते हैं कि हिन्दी-कक्षाओं को ज्ञान की प्रयोगशालाओं में तब्दील करने की जरूरत है जिसके लिए शिक्षकों के प्रशिक्षण की अत्यंत आवश्यकता है। हम हिन्दी विषय को ज्ञान, व्यावहारिक समझ, तर्क और मनोरंजन से जोड़ने के लिए कई तरह की शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन करते हैं। हमने सदैव शिक्षक और विद्यार्थी समाज को ध्यान में रखते हुए हिन्दी शिक्षण के भविष्य की परिकल्पना की है और उसे यथार्थ के धरातल पर उतारने की भरसक कोशिश भी की है।